मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 2, 2025 8:43 पूर्वाह्न | Flood

printer

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र के आनंदपुर-चन्दनी एवं देवीपुरा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ग्रामीणों को राहत सामग्री और आवश्यक सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने को कहा।

उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को सिंचाई विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हुड्डी नदी के चैनलाइजेशन के लिए तत्काल कार्यवाही शुरू करने के भी निर्देश दिए। देवीपुरा क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहें। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला