मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश से प्रभावित हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र का ट्रैक्टर से दौरा कर आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं और जिला प्रशासन को राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत शिविरों में भोजन, पानी, दवाइयों और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने, किसानों की फसल क्षति का त्वरित आकलन कर मुआवजा प्रक्रिया शुरू करने और आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन-प्रशासन स्तर पर सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को राहत मिल सके।