बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना के तहत 25 लाख महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में दस-दस हज़ार रुपये की राशि हस्तांतरित की। प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से कुल दो हजार 500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य स्वरोज़गार और छोटे व्यवसाय चलाने में रुचि रखने वाली महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार की सबसे बड़ी स्वयं सहायता समूह पहल, जीविका, के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यों की संख्या एक करोड़ 40 लाख को पार कर गई है, जबकि शहरी क्षेत्रों में जीविका दीदियों की संख्या 3 लाख 85 हज़ार हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने की 26 तारीख को इस योजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया था। उस अवसर पर 75 लाख महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये हस्तांतरित किए गए थे।