मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कल राजगीर में राज्य खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेन्दर और भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ये जानकारी दी। खेल विभाग के प्रधान सचिव बी. राजेन्दर ने बताया कि राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। बाकी बचे काम को अगले वर्ष मार्च महीने तक पूरा कर लिया जाएगा।
खेल विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि राज्य खेल अकादमी और क्रिकेट स्टेडियम संचालन के लिए 114 पदों पर नियुक्ति होगी। उन्होंने बताया कि बिहार खेल निदेशालय के रजिस्ट्रार भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी रजनीकांत बनाए गए हैं। वे विश्वविद्यालय में प्रथम कुलपति की नियुक्ति होने तक कुलपति का कार्य भी देखेंगे। संवाददाता सम्मेलन में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविन्द्रन शंकरण ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर राज्य के नौ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल उद्घाटन के अवसर पर एशियाई खेल विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम प्रदर्शनी मैच खेलेगी। श्री शंकरन ने बताया कि अकादमी के लिए 48 कोच की नियुक्ति होगी, जिसमें बिहार के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।