मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 23, 2024 8:43 अपराह्न | Bihar-Budget

printer

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट में बिहार के लिए विशेष आर्थिक पैकेज के प्रस्ताव का किया स्वागत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट में बिहार के लिए विशेष आर्थिक पैकेज के प्रस्ताव का स्वागत किया है। श्री कुमार ने कहा कि बजट बिहार की जरूरतों के लिहाज से सकारात्मक है। मुख्यमंत्री पटना स्थित विधानसभा परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क संपर्क परियोजनाओं, बिजली परियोजनाओं, हवाई अड्डों, मेडिकल कॉलेजों और खेल बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया गया है। श्री कुमार ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के विकास के प्रावधान और बाढ़ से लड़ने की पहल सराहनीय है। 

 

बिहार के लोगों ने केंद्रीय बजट के विकासोन्मुखी प्रावधानों की सराहना की है। पटना के प्रोफेसर जूनी सिंह ने कहा कि इस बजट से बिहार में बुनियादी ढांचे और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

 

प्रोफेसर श्वेता प्रिया ने कहा कि विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर में दो नए कॉरिडोर के प्रस्ताव बहुत महत्वपूर्ण कदम हैं।