मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में खांसी के सिरप से बच्चों की मौत की राज्य सरकार सक्रियता से जाँच कर रही है। हानिकारक कोल्ड्रिफ खांसी सिरप बनाने वाली कंपनी स्रेशन फार्मास्युटिकल्स के मालिक को कल तमिलनाडु में गिरफ्तार कर लिया गया। छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में अब तक इस ज़हरीले खांसी सिरप से 23 बच्चों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नागपुर के अस्पतालों में इलाज करा रहे बच्चों से मिलने जा रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि एक विशेष जांच दल-एसआईटी मामले की जाँच कर रही है।
Site Admin | अक्टूबर 9, 2025 2:16 अपराह्न
नागपुर के अस्पतालों में खांसी के सिरप से बीमार इलाज करा रहे बच्चों से मिलेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव