मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 12:25 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में हस्तांतरित की 1897 करोड़ रूपये की धनराशि


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मध्यप्रदेश में नारी सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री कल श्योपुर जिले के विजयपुर में स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1 हजार 897 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक से हस्तांतरित की। इसमें लाड़ली बहना योजना राशि के 1 हजार 250 रूपये के अतिरिक्त 250 रूपये की राशि रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहनों को उपहार है। साथ ही उज्ज्वला योजना के अंतर्गत बहनों को 52 करोड़ रुपए की अनुदान राशि भी अंतरित की गई है। स्व-सहायता समूह की बहनों को 10 हजार 300 करोड़ की ऋण राशि विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों के लिए वितरित की गई है। यह बहनें विभिन्न प्रकार के उत्पाद निर्मित कर आत्मनिर्भर बन रही हैं और रिकॉर्ड बना रही हैं।

सभी जिलों में भी लाड़ली बहना कार्यक्रम आयोजित किए गए। आगरमालवा से हमारे संवाददाता ने बताया है कि जिले की 1 लाख 18,891 लाडली बहनों को राखी के उपहार सहित 17 करोड़ 47 लाख 31 हजार 700 रुपये की राशि का लाभ प्राप्त हुआ। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों के वार्डों में सीधा प्रसारण देखा गया। उधर अशोकनगर जिले में उज्जवला योजना अंतर्गत माह अप्रैल व मई के लिए 45524 हितग्राहियों को 45 लाख 86 हजार रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। छिंदवाड़ा जिले में भी रक्षाबंधन के पूर्व शगुन की राशि अतिरिक्त मिलने पर लाडली बहनों के चेहरे खुशी से खिले दिखे। इंदौर जिले के ग्रामों और जनपद पंचायतों में समूह एवं लाडली बहना सम्मेलन आयोजित किए गए। रायसेन जिले में मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से जिले की 2 लाख 51763 लाड़ली बहनों के खाते में 30 करोड़ 73 लाख रुपए अंतरित किए। नीमच, खंडवा, बैतूल, शाजापुर, ग्वालियर सहित सभी जिलों में लाड़ली बहना कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें स्थानीय जन प्रतिनिधि शामिल हुए।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला