मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल राष्ट्रीय पोषण माह के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सागर जिले के बीना में ‘पोषण मटके’ में रंगीन रोटी के लिए श्रीअन्न यानी मोटे अनाज और फलों का दान किया। उन्होंने जन सामान्य से आंगनवाड़ी से जुड़कर वहाँ पौष्टिक श्रीअन्न, फल, सब्जी के सहयोग के लिये स्व-प्रेरणा से आगे आने का आहवान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के पोषण के लिए सामुदायिक सहभागिता खुद भी करें एवं औरों को भी प्रेरित करें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव को लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृति की लाभार्थी बेटियों ने ‘लाड़ली पाती’ भेंट कर आभार व्यक्त किया। सतना में कल महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले की आंगनवाड़ी केंद्रों में ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ थीम पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिले की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में अभियान अंतर्गत शिक्षा चौपाल के तहत 6 साल तक के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई, खेलों द्वारा सीखो प्रतियोगिता, समुदाय आधारित स्थानीय खेलों के माध्यम से पढ़ाई से संबंधित जानकारी दी गई।