मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 30 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2023 की 115 करोड़ रूपये की बोनस राशि का वितरण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने श्योपुर में मेडिकल कॉलेज की सौगात भी दी। मुख्यमंत्री ने श्योपुर में शबरी माता मंदिर बनाए जाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नगर पंचायत कराहल का भवन भी शीघ्र तैयार किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास का कारवां देश एवं प्रदेश में चल रहा है। उन्होंने 37 करोड़ 67 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2007 तक तेंदूपत्ता संग्राहकों को 750 रुपए प्रति मानक बोरा दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर अब 4000 रूपये प्रति मानक बोरा निर्धारित किया गया है। प्रदेश के 30 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के 13 लाख परिवारों को 953 रूपये प्रति मानक बोरा की दर से बोनस का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश में वनोपज समितियों के प्रबंधकों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है।