अगस्त 6, 2024 8:21 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने यूट्यूब CEO और गूगल एशिया प्रमुख से ऑनलाइन बैठक की

   

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज यूट्यूब के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी नील मोहन और गूगल के एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख संजय गुप्ता के साथ ऑनलाइन माध्‍यम से बैठक की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सामग्री विकास, कौशल विकास और प्रमाणन कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय भागीदारों के सहयोग से राज्‍य में एक यूट्यूब अकादमी स्थापित करने पर चर्चा की। श्री नायडू ने राजधानी अमरावती में मीडिया सिटी परियोजना के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने पर भी विचार-विमर्श किया।