मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 29, 2024 5:57 अपराह्न | केजरीवाल – जमानत

printer

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  कथित शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में

दिल्ली की एक अदालत ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो – सीबीआई के साथ उनकी तीन दिन की हिरासत आज समाप्त हो गई थी।

आम आदमी पार्टी प्रमुख को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की मांग करने वाली ब्‍यूरो की अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने 26 जून को अरविंद केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था।

अरविंद केजरीवाल को अवकाश न्यायाधीश अमिताभ रावत के सामने पेश होने के बाद औपचारिक रूप से सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया था।   

आप प्रमुख ने कथित शराब नीति घोटाला मामले से जुड़े धन-शोधन मामले में जमानत पर उनकी रिहाई पर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम रोक के आदेश को चुनौती देते हुए सर्वोच्‍च न्‍यायालय के समक्ष दायर अपनी याचिका वापस ले ली थी।

केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति एस.वी.एन. भट्टी की अवकाश पीठ के समक्ष कहा कि जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने के दिल्ली उच्च न्यायालय के नवीनतम फैसले पर शीर्ष अदालत में एक नई याचिका दायर की जाएगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला