मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने त्‍यागपत्र दे दिया है

 

बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने त्‍यागपत्र दे दिया है। उन्‍होंने न्यायपालिका में सुधार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद त्‍यागपत्र दिया। बांग्लादेश के कानून, न्याय और संसदीय कार्य सलाहकार प्रोफेसर आसिफ नजरूल ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश का त्‍यागपत्र कानून मंत्रालय को मिल गया है और इसे अब राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। मुख्य न्यायाधीश ने इससे पहले आज त्‍यागपत्र देने की घोषणा की थी। विद्यार्थी, वकील और अन्य लोगों ने आज सुप्रीम कोर्ट परिसर में पहुंचकर मुख्य न्यायाधीश से त्‍यागपत्र देने की मांग की।