फरीदाबाद की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सीजेएम ऋतु यादव ने आज बताया कि 14 सितंबर को फरीदाबाद के न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा

फरीदाबाद की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सीजेएम ऋतु यादव ने आज बताया कि 14 सितंबर को फरीदाबाद के न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस लोक अदालत की अध्‍यक्षता फरीदाबाद विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन और जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग करेंगे। एक प्रेस विज्ञप्‍ति के द्वारा सीजेएम ऋतु यादव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों में विचाराधीन मामलों के दोनों पक्षों की आपसी सहमति से लंबित मामलों का समाधान किया जाएगा। सीजेएम यादव ने विभिन्न अदालतों में विचाराधीन केसों से संबंधित लोगों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय लोक अदालतों के माध्यम से अपने केसों का निपटारा करवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा उठाएं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला