मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 3, 2024 8:51 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर में मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग के पोल ने निर्वाचन भवन में व्‍यापक कॉपी टेबल बुक का विमोचन किया

जम्‍मू-कश्‍मीर में मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग के पोल ने आज निर्वाचन भवन में व्‍यापक कॉपी टेबल बुक का विमोचन किया। इसमें हाल में सम्‍पन्‍न विधानसभा चुनाव के दौरान सांबा जिले में संचालित निर्वाचन गतिविधियों को शामिल किया गया है।

 

आकाशवाणी जम्‍मू संवाददाता ने बताया कि इस पुस्‍तक में फोटो और विवरण के जरिए जिले की निर्वाचन यात्रा और चुनाव की अवधि के दौरान विभिन्‍न प्रयासों को दिखाया गया है।

 

इसमें व्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक भागीदारी-स्‍वीप कार्यक्रम पर विशेष ध्‍यान दिया गया है।