मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 3, 2025 8:58 पूर्वाह्न

printer

मुख्य निर्वाचन आयुक्त आज नव-नियुक्त पर्यवेक्षकों संग बैठक करेंगे

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार बिहार के विधानसभा चुनाव और देश के अन्‍य हिस्‍सों में कराए जा रहे उप-चुनाव के लिए नव नियुक्‍त पर्यवेक्षकों के साथ आज नई दिल्‍ली में एक बैठक करेंगे। केन्‍द्रीय पर्यवेक्षकों की संक्षिप्‍त बैठक में बिहार चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्‍त सामान्‍य, पुलिस और व्‍यय शामिल हैं। यह बैठक नई दिल्‍ली के भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान में आयोजित होने जा रही है।

 

पूर्ण निर्वाचन आयोग की टीम मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के नेतृत्‍व में कल बिहार का दौरा करेगी। अगले दिन विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव और आठ राज्‍यों में उप-चुनाव के लिए 470 केन्‍द्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इन पर्यवेक्षकों में भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन सौ बीस, भारतीय पुलिस सेवा के साठ और भारतीय राजस्‍व सेवा, भारतीय रेलवे लेखा सेवा तथा भारतीय सिविल लेखा सेवा के 90 अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी बिहार की चुनावी प्रक्रिया और जम्‍मू-कश्‍मीर, राजस्‍थान, झारखण्‍ड, तेलंगाना, पंजाब, मिज़ोरम और ओडिशा के निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले उप-चुनाव की निगरानी करेंगे।