फ़रवरी 5, 2025 11:39 पूर्वाह्न

printer

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के सुचारू संचालन में शामिल कर्मचारियों की सराहना की

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के सुचारू संचालन में शामिल मतदान अधिकारियों, सुरक्षा बलों और अन्य के प्रयासों की सराहना की है। आज दिल्ली में वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में निर्वाची अधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों की कड़ी मेहनत से 12 से 13 हजार रैलियां शांतिपूर्वक सम्‍पन्न हुर्ईं।

 

श्री कुमार ने कहा कि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने कड़े निर्देश जारी किये हैं।