मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2025 11:16 पूर्वाह्न

printer

आधार पहचान-संख्या को मतदाता पहचान-पत्र से जोड़ने पर चर्चा करेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार आज नई दिल्ली में गृह मंत्रालय और विधायी विभाग के सचिवों और भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी के साथ बैठक करेंगे। बैठक में आधार पहचान संख्या को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने पर चर्चा होगी।

 

    इस बीच निर्वाचन आयोग ने लंबे समय से चली आ रही चुनाव संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए कई  कदम उठाए हैं। इनमें अगले तीन महीनों के भीतर डुप्लिकेट मतदाता पहचान पत्र के मुद्दे को हल करना और चुनाव एजेंटों को उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं के बारे में प्रशिक्षण देने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

 

इसके अतिरिक्त, मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों को कम करने के लिए, निर्वाचन आयोग ने यह भी घोषणा की है कि भविष्य में किसी भी मतदान केंद्र पर एक हजार दो सौ से अधिक मतदाता नहीं होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला