मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 5, 2024 7:37 अपराह्न | Bastar Dussehra

printer

छत्तीसगढ़ : 75 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे के तहत आज फूलरथ की पहली परिक्रमा होगी

छत्तीसगढ़ : 75 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे के तहत आज फूलरथ की पहली परिक्रमा होगी। जगदलपुर में फूलों से सुसज्जित विशालकाय रथ में मां दंतेश्वरी देवी के छत्र को पूजा अर्चना के बाद जगन्नाथ मंदिर ले जाया जाएगा। इसके बाद पुलिस दल द्वारा हर्ष फायर कर माईजी को सलामी दी जाएगी और फिर फूलरथ की परिक्रमा शुरू होगी। फूलरथ की परिक्रमा अगले पांच दिनों तक यानि नवरात्रि की सप्तमी तिथि तक चलेगी। बस्तर दशहरे के तहत कल जोगी बिठाई की रस्म अदा की गई थी।