छत्तीसगढ़ खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राज्य के गैर अनुसूचित क्षेत्रों के गैस कनेक्शनधारी राशनकार्डों में भी पीडीएस के तहत केरोसिन देने का निर्देश दिया गया है।
इसके लिए छत्तीसगढ़ को अगस्त महीने के लिए एक हजार तीन सौ बत्तीस किलोलीटर केरोसिन का आवंटन किया गया है, जिसे उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से हितग्राहियों को वितरित किया जाएगा। इस संबंध में खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों और राज्य स्तरीय समन्वयक को पत्र जारी कर दिया गया है।