छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कल कबीरधाम जिले के भोरमदेव धाम में आयोजित एक कार्यक्रम में भोरमदेव कॉरिडोर विकास परियोजना की आधारशिला रखी। केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना टू पॉइंट ज़ीरो के तहत, वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह लगभग 146 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से भोरमदेव कॉरिडोर विकास परियोजना विकसित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के खजुराहो कहे जाने वाला भोरमदेव मंदिर अपनी प्राचीन स्थापत्य कला और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। कॉरिडोर के विकास से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को नई गति मिलेगी।