छत्तीसगढ़ : कबीरधाम जिले के लोहारीडीह गांव में हुई घटना के मामले में बालाघाट पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बालाघाट पुलिस ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने संबंधित संदेहियों की जानकारी मिलने के बाद मोबाइल लोकेशन के जरिये आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि बीते पंद्रह सितंबर को कवर्धा के बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम रेलवाही बीजाटोला के जंगल की ओर सड़क किनारे कचरू साहू की पेड़ पर लटकी लाश मिली थी।
Site Admin | अक्टूबर 16, 2024 7:54 अपराह्न
छत्तीसगढ़ : कबीरधाम जिले के लोहारीडीह गांव में हुई घटना के मामले में बालाघाट पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
