छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को नौ माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में एक महिला माओवादी अंजू भी शामिल हैं। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए अंजू ने गरियाबंद जिले में सक्रिय अन्य माओवादियों से हथियार डालने और आत्मसमर्पण करने की अपील की है।
गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर ने भी क्षेत्र में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण करने, समाज की मुख्यधारा में लौटने और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की है।
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को इस साल मार्च तक माओवादी समस्या से मुक्त करने का संकल्प लिया है। छत्तीसगढ़ में पिछले दो वर्षों में दो हजार से अधिक माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया और मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं।