सितम्बर 8, 2024 11:53 पूर्वाह्न

printer

चंबा के ऐतिहासिक चरपट नाथ मंदिर से भगवान भोलेनाथ कैलाश मानसरोवर के लिए रवाना हुई छड़ी यात्रा

राधा अष्टमी के दिन डलझील में होने वाले शाही स्नान के लिए चंबा के ऐतिहासिक चरपट नाथ मंदिर से भगवान भोलेनाथ कैलाश मानसरोवर के लिए छड़ी यात्रा रवाना हो गई है। डलझील में शाही स्नान 11 सितंबर को होगा और इसके साथ ही मणिमहेश की पवित्र यात्रा सम्पन्न होगी।

इस बीच उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कल धर्मशाला में डल झील में राधा अष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राधा अष्टमी पर्व को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा और इसके लिए पहली बार सांस्कृतिक कार्यक्रम व विकासात्मक प्रदर्शनियां आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने प्रशासन को मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।