भारत के गुकेश डी. और चीन के डिंग लिरेन के बीच सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 का दूसरा गेम 23 चालों के बाद ड्रॉ हो गया। मौजूदा चैंपियन डिंग 1.5 से 0.5 के स्कोर के साथ चैंपियनशिप में आगे रहे। गुकेश 14 चालों के बाद लगभग 50 मिनट पीछे हो गए, लेकिन ड्रॉ कराने में सफल रहे।
ये खिलाड़ी आज बेस्ट-ऑफ़-14 सीरीज़ में गेम 3 के लिए खेलेंगे। चैंपियनशिप जीतने के लिए कुल 7.5 अंक की आवश्यकता होती है। जीत के लिए एक अंक और ड्रॉ मुकाबले के लिए 0.5 अंक दिए जाते हैं। यदि 14 खेलों के बाद मुकाबला बराबर हो जाता है, तो विजेता का निर्धारण टाईब्रेकर से किया जाएगा। इस वर्ष चैंपियनशिप में 138 साल बाद दो एशियाई खिलाड़ी खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।