दुनिया के पाँचवें नंबर के शतरंज खिलाड़ी भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने कल क्वांटबॉक्स चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स टूर्नामेंट के तीसरे दौर में अमरीकी ग्रैंडमास्टर रे रॉबसन को हराकर दूसरे स्थान पर बने हुये हैं।
वहीं जर्मनी के विंसेंट कीमर टूर्नामेंट में पहले स्थान पर बने हुए हैं। मास्टर्स श्रेणी में राउंड-रॉबिन प्रतियोगिता में अभी छह राउंड बचे हुए हैं। अर्जुन एरिगैसी के अभी ढाई अंक हैं, जबकि कीमर क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट में कार्तिकेयन मुरली के खिलाफ एक और जीत हासिल करने के बाद तीन अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।
भारत के एक और ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने भारत के ही निहाल सरीन पर एक महत्वपूर्ण जीत के साथ वापसी की, जबकि अमरीकी ग्रैंडमास्टर अवॉन्डर लियांग ने नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर जॉर्डन वैन फॉरेस्ट को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
इस प्रतियोगिता में सबसे युवा वी प्रणव ने शीर्ष वरीयता प्राप्त अनीश गिरी के साथ ड्रॉ खेलकर अपने खेल से सबको प्रभावित किया।