मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 30, 2025 2:18 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई चारधाम यात्रा 

 
 
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर उत्तरकाशी जिले में श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा आज शुरू हो गई। वैदिक मंत्रोच्चार और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के बीच कपाट खोले गए। देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में पूजा-अर्चना करने के लिए उत्तरकाशी जिले में पहुंच चुके हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पूजा-अर्चना की। केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को खोले जाएंगे, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार को खुलेंगे।
 
 
राज्य सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, इससे तीर्थयात्रा अधिक दिव्य और भव्य होने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, स्वास्थ्य और सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए व्यापक व्यवस्था की है। तैयारियों का परीक्षण करने के लिए एक मॉक ड्रिल भी की गई।
 
 
चारधाम यात्रा में हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं।