रावलपिंडी में चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में न्यजूलैंड के साथ मैच में बांग्लादेश ने ताजा समाचार मिलने से 49 ओवर में 8 विकेट पर 234 रन बना लिये हैं। आज न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
कल दुबई में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर लगातार दूसरा मैच जीता।
भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को एक बार फिर से जश्न मनाने का मौका नहीं दिया। न जाने कल कितने टीवी और दिल पड़ोसी देश में टूटे होंगे। इस सब की जिम्मेदारी पाकिस्तानी फैंस विराट कोहली पर डाल रहे होंगे। कोहली के वनडे में 51वें शतक की बदौलत भारतीय टीम ने खुद को सेमीफाइनल के करीब और पाकिस्तान को लगभग बाहर कर दिया है। 245 रन के लक्ष्य के जवाब में रोहित शर्मा ने भारत को तेज शुरूआत दी।
रोहित 15 गेंद में 20 रन बनाकर शहिन अफरीदी की एक शानदार ब्लॉक हॉल में डाली गेंद पर बोल्ड हो गये। इसके बाद शुभमन गिल ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा। शुभमन गिल 46 रन बनाकर अबरार अहमद की घुमती गेंद पर चकमा खा गये और बोल्ड हो गये।
इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अयर ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर भारत की जीत पक्की कर दी। कोहली ने नाबाद 100 रन और श्रेयस ने 56 रन की पारी खेली। इसी के साथ कोहली सबसे तेज 14 हजार रन पूरे करने वाली खिलाड़ी भी बन गये।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम कुलदीप यादव के तीन और हार्दिक पंडया के दो विकेट के बदोलत सिर्फ 241 रन पर सिमट गई थी। अब न जाने पाकिस्तानी फैंस को अगला मौका कब मिलेगा।