कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर जोरदार अंदाज में गरजा। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने अर्धशतक केवल 41 गेंद में तीन छक्के और पांच चौके लगाकर पूरा किया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यह निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 251 रन बनाएं।
डेरिल मिचेल ने 63 और माइकल ब्रेसवेल ने 53 रन की पारी खेली। भारत की ओर से वरून चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता मिली।