कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राजस्थान के झुंझुनू में 30 लाख से अधिक किसानों को 3 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक के फसल बीमा दावों का वितरण करेंगे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने बताया कि इन दावों का भुगतान प्रत्यक्ष लाभ अंतरण – डीबीटी के जरिए किसानों के बैंक खातों में डिजिटल रूप से किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान, मध्य प्रदेश के किसानों को एक हजार 156 करोड़ रुपये, राजस्थान के किसानों को एक हजार 121 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ के किसानों को 150 करोड़ रुपये और अन्य राज्यों के किसानों को 773 करोड़ रुपये सीधे प्राप्त होंगे। इस कार्यक्रम में झुंझुनू, सीकर, जयपुर, कोटपुतली-बहरोड़ और अन्य जिलों के किसानों की बड़ी भागीदारी की उम्मीद है जबकि, विभिन्न राज्यों के लाखों किसान वर्चुअल माध्यम से इसमें शामिल होंगे।
Site Admin | अगस्त 11, 2025 8:19 पूर्वाह्न
केन्द्र आज 30 लाख किसानों को फसल बीमा के दावों की 3,200 करोड़ रूपए की राशि वितरित करेगा