मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 1, 2024 8:34 पूर्वाह्न

printer

केंद्र ने अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार संबंधी जैव-प्रौद्योगिकी नीति ‘बायो ई-3’ जारी की

केंद्र ने अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार संबंधी जैव-प्रौद्योगिकी नीति- बायो ई-3 जारी कर दी है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह ने कल नई दिल्‍ली में कहा कि इस नीति से देश में जैव विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा और खाद्य, ऊर्जा तथा स्वास्थ्य क्षेत्र पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।

 

यह नीति निजी भागीदारी से लागू की जाएगी और इससे रोजगार सृजन भी होगा। डॉक्टर सिंह ने कहा कि जैव विनिर्माण और जैव-फाउंड्री से देश की भावी जैव-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक वृद्धि पर्यावरण के अनुकूल हो सकेगी।

 

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बायो ई-3 नीति को इस वर्ष 24 अगस्त को मंजूरी दी थी।