मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 15, 2025 8:59 अपराह्न

printer

संयुक्त युद्ध अध्ययन केंद्र ने नई दिल्ली में दूसरे रक्षा साहित्य महोत्सव- कलम और कवच का आयोजन किया

संयुक्त युद्ध अध्ययन केंद्र ने आज नई दिल्ली में दूसरे रक्षा साहित्य महोत्सव – कलम और कवच का आयोजन किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सुरक्षा, कूटनीति और विकास के लिए रणनीतिक रूपरेखा तैयार करने पर केंद्रित था। इसमें भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष सहित विशिष्ट प्रौद्योगिकियों को अपनाने और संचालन के विविध क्षेत्रों में हुई प्रगति को भी शामिल किया गया।

 

महोत्‍सव में समकालीन सुरक्षा और भविष्य की चुनौतियाँ तथा युद्ध क्षमता को बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में सशस्त्र बलों, रणनीतिक नीति निर्माताओं, उद्योग प्रमुखों और प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।