दिसम्बर 1, 2025 9:55 अपराह्न

printer

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के अंतर्गत 2035 नामांकन मिले

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने कहा है कि लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए इस वर्ष दो हजार 35 नामांकन मिले हैं। मंत्रालय ने कहा है कि इन पुरस्कारों का उद्देश्य देश भर के लोक सेवकों के योगदान को मान्यता देना है। मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री पुरस्कारों में एक ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और बीस लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि होगी। प्रोत्‍साहन राशि का उपयोग लोक कल्याणकारी कार्यो के लिए किसी भी क्षेत्र में परियोजनाओं के कार्यान्वयन या संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिए किया जाएगा। ये पुरस्कार अगले वर्ष 21 अप्रैल को लोक सेवा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री प्रदान करेंगे।