केंद्र ने बाढ़ प्रभावित राज्यों गुजरात, मणिपुर और त्रिपुरा को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से अग्रिम के रूप में 675 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है। कुल राशि में से गुजरात के लिए 600 करोड़ रुपये, मणिपुर के लिए 50 करोड़ रुपये और त्रिपुरा के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान अत्यधिक तेज वर्षा, बाढ़ और भूस्खलन के कारण ये राज्य प्रभावित हुए हैं।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावित राज्यों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।