मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 25, 2024 9:15 अपराह्न

printer

केंद्र ने प्रधानमंत्री जन-मन योजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश में 76 सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी

केंद्र ने प्रधानमंत्री जन-मन योजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश में 76 सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है। इन सड़कों की कुल लंबाई दो सौ 97 किलोमीटर से अधिक होगी। इनकी अनुमानित लागत दो सौ 75 करोड़ सात लाख रुपये है।

 

इसका उद्देश्य राज्य में कनेक्टिविटी और विकास को बढ़ावा देना है। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार कमजोर और आदिवासी समुदायों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

 

उन्होंने कहा कि समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए पीएम-जनमन के अन्‍तर्गत आदिवासियों के लिए आवास सहित कई योजनाओं को लागू किया जा रहा है।