केन्द्रीय राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण रामनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में आज लखनऊ में आयोजित बैठक में कृषि से संबंधित केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि राज्य में किसान रजिस्ट्री तैयार करने का काम एक सप्ताह के भीतर शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कृषि के विकास पर जोर देते हुए किसानों को समय से खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
Site Admin | अक्टूबर 21, 2024 9:43 अपराह्न
लखनऊ में आयोजित बैठक में कृषि से संबंधित केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा की गई
