मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 31, 2024 8:45 अपराह्न | लोकसभा-अमित शाह

printer

केंद्र सरकार वायनाड त्रासदी के बाद बचाव, राहत और पुनर्वास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी-गृह मंत्री अमित शाह

 

गृहमंत्री अमित शाह ने केरल को आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार वायनाड त्रासदी के बाद बचाव, राहत और पुनर्वास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी और कोई कसर नहीं छोड़ेगी। देश के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन और बाढ़ के कारण जान-माल के नुकसान के संबंध में आज लोकसभा में श्री शाह ने कहा कि सरकार हो या राजनीतिक दल यह सभी के लिए केरल सरकार और विशेषकर वायनाड के लोगों के साथ खड़े होने का समय है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। श्री शाह ने सदन को बताया कि दुनिया की सबसे आधुनिक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली देश में 2014 के बाद स्थापित की गई थी। उन्होंने कहा कि भारत उन पांच देशों में शामिल है जो सात दिन पहले आपदा की पूर्व चेतावनी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए देश में दो हजार 300 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न प्रकार की पूर्व चेतावनी प्रणाली स्थापित की गई हैं।

 

गृहमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले आपदा के समय केवल एक ही तरीका बचाव और पुनर्वास कार्य का था। उन्होंने कहा कि एन डी ए सरकार आने के बाद बचाव कार्य के साथ-साथ पहले से तैयारी की गई ताकि जान-माल का कोई नुकसान न हो।

 

श्री शाह ने कहा कि 18 जुलाई को पूर्वानुमान था कि केरल के पश्चिमी तट पर सामान्य से अधिक बारिश होगी और 23 और 25 जुलाई को तेज बारिश होगी। गृह मंत्री ने कहा कि 23 जुलाई को एनडीआरएफ की आठ दलों को पहले ही क्षेत्र में भेजा गया था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्‍वयं स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

 

इससे पहले चर्चा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र ने बाढ़ और भूस्खलन सहित उच्च जोखिम वाली आपदाओं के प्रबंधन के लिए 33 सलाह जारी की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयारी कर सकती हैं।

 

कांग्रेस सदस्‍य के सी वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्र सरकार को आपदा संबंधी त्रासदी में राज्यों की मदद करनी चाहिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला