अगस्त 28, 2024 1:43 अपराह्न

printer

असम के 9.35 लाख से अधिक लोगों का आधार कार्ड जारी करेगी  केंद्र सरकार: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्य के 9 लाख 35 हजार से अधिक लोगों का आधार कार्ड जारी करेगी। उन्होंने गुवाहाटी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फरवरी और अगस्त 2019 के बीच राज्य में एनआरसी बायोमेट्रिक संबंधी प्रक्रिया के कारण आधार आवंटन को रोक दिया गया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने हाल ही में इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की थी। उन्होंने कहा कि इन लोगों को 15 से 30 दिन के भीतर आधार कार्ड मिलने की संभावना है।