मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 20, 2024 7:47 अपराह्न | Government-Laddu

printer

केंद्र सरकार ने तिरुपति-लड्डू मामले पर आंध्र प्रदेश सरकार से माँगी रिपोर्ट

    केन्‍द्र ने तिरूपति के लड्डू में मिलावट के आरोप पर आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है। स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने नई दिल्ली में आज कहा कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से बात कर इस बारे में एक रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि सरकार मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

    केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी की मौजूदगी गंभीर मामला है। यह मुद्दा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उठाया था। श्री जोशी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

    खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने नई दिल्ली में कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

    राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की प्रयोगशाला ने तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रसादम के रूप में चढ़ाए जाने वाले लड्डू बनाने वाले घी में जानवरों की चर्बी की मौजूदगी की पुष्टि की है।

    इस बीच, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी जे. श्यामला राव ने कहा है कि शिकायतों के तुरन्‍त बाद मंदिर प्राधिकरण ने घी के नमूने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को जांच के लिए भेज दिए। नतीजों से पुष्टि हुई कि घी में वनस्पति तेल और जानवरों की चर्बी मिलाई गई थी। उन्होंने कहा कि मंदिर प्राधिकरण ने आपूर्तिकर्ता के साथ अनुबंध समाप्त कर विक्रेता को प्रतिबंधित कर दिया है।

                                                         

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला