गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर की ओर विशेष ध्यान आकर्षित किया हुआ है। आज त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पूर्वोत्तर परिषद के 72वें पूर्ण सत्र में उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्ष पूर्वोत्तर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहे हैं और केंद्र सरकार निवेशकों को पूर्वात्तर क्षेत्र में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। श्री शाह ने कहा कि पहले पूर्वोत्तर की केवल बात होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस क्षेत्र के लिए ईमानदारी से प्रयास किये हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि यहां शांति स्थापित होना है। श्री शाह ने कहा कि देश और सम्पूर्ण विश्व में अष्ठलक्ष्मी अवधारणा को अपनाया जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली सरकार का उद्देश्य पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों के बराबर लाना है।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवाद और हिंसा में आई भारी गिरावट का श्रेय गृहमंत्री अमित शाह की भूमिका को दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधियों में 71 प्रतिशत की गिरावट आई है और मानव जीवन की क्षति में 60 प्रतिशत कमी आई है।