अगस्त 5, 2024 2:30 अपराह्न | लोकसभा - मोर अभयारण्य

printer

केन्द्र सरकार ने कर्नाटक के आदिचुंचनगिरी और केरल के चूलान्‍नूर को मोर अभयारण्य घोषित किया  

 

केन्द्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने आज कहा कि केन्द्र सरकार ने कर्नाटक के आदिचुंचनगिरी और केरल के चूलान्‍नूर को मोर अभयारण्य घोषित किया है। दिल्ली में मोरों की मौत के संबंध में एक सवाल के जवाब में उन्होंने लोकसभा को बताया कि उनकी मौत एवियन इन्फ्लूएंजा से नहीं बल्कि लू से हुई है। श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रीय पक्षी के संरक्षण के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं और मंत्रालय ने मोर के लिए प्रजनन और संरक्षण केंद्र भी स्थापित किए हैं।