नवम्बर 3, 2024 6:03 अपराह्न

printer

केंद्र केरल में अंगमाली से एरुमेली तक वास्‍तविक रूपरेखा के अनुरूप सबरी रेलवे लाइन के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि केंद्र सरकार केरल में अंगमाली से एरुमेली तक वास्‍तविक रूपरेखा के अनुरूप सबरी रेलवे लाइन के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। वह आज दोपहर त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही परियोजना के संबंध में केरल सरकार को एक प्रारूप भेजेगी और प्रारूप भरने के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

 

केरल सरकार द्वारा प्रस्तावित हाई-स्पीड के-रेल परियोजना का जिक्र करते हुए, श्री वैष्‍णव ने कहा कि यदि परियोजना से जुड़े सभी पर्यावरणीय मुद्दों से तत्‍काल निपट लिया जाता है, तो इसे भी शुरू किया जा सकता है।

 

यह देखते हुए कि केंद्र सरकार केरल में रेलवे की क्षमता बढ़ाने के लिए उत्सुक है, उन्‍होंने कहा कि हमारा ध्यान मैंगलोर से शोरनूर के बीच तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण करने और शोरनूर से कोट्टायम तथा तिरुवनंतपुरम के माध्यम से कन्याकुमारी तक तीसरी लाइन बनाने पर है।

उन्होंने कहा कि रेलवे का विकास राजनीति से ऊपर होना चाहिए और लोगों के समग्र विकास पर ध्यान देना चाहिए।