मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2024 9:33 अपराह्न | संशो. नड्डा आईएमए

printer

केंद्र सरकार ने कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया

केंद्र सरकार ने कोलकाता में एक डॉक्टर की हत्या के विरोध में देशभर में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। सरकार ने डॉक्टरों पर हमलों की घटनाओं से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का भी आश्वासन दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में कहा कि पिछले दो दिनों के दौरान डॉक्टर संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने उनसे मुलाकात की और ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। श्री नड्डा ने कहा कि वे इन घटनाओं से चिंतित हैं और इन्हें रोकने के लिए हर संभव उपाय करेंगे। उन्होंने डॉक्टर की हत्या का मामला सीबीआई को सौंपने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले का भी स्वागत किया। उन्‍होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाया कि उसने इस मामले को दबाने की कोशिश की।