केंद्र सरकार ने कोलकाता में एक डॉक्टर की हत्या के विरोध में देशभर में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। सरकार ने डॉक्टरों पर हमलों की घटनाओं से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का भी आश्वासन दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में कहा कि पिछले दो दिनों के दौरान डॉक्टर संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने उनसे मुलाकात की और ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। श्री नड्डा ने कहा कि वे इन घटनाओं से चिंतित हैं और इन्हें रोकने के लिए हर संभव उपाय करेंगे। उन्होंने डॉक्टर की हत्या का मामला सीबीआई को सौंपने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले का भी स्वागत किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाया कि उसने इस मामले को दबाने की कोशिश की।