अगस्त 5, 2024 12:57 अपराह्न | ओलिंपिक-डाक टिकट

printer

केन्‍द्र सरकार ने पेरिस ओलंपिक पर स्‍मारक डाक टिकट जारी करने की घोषणा की  

केन्‍द्र सरकार ने पेरिस ओलंपिक पर स्‍मारक डाक टिकट जारी करने की घोषणा की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में डाक विभाग ने कहा कि स्‍मारक डाक टिकटों का सेट आज दिन के 12 बजे जारी किया जाएगा। केन्‍द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा युवा कार्य और खेल मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। संचार मंत्रालय ने बताया कि ओलंपिक पर स्‍मारक डाक टिकट जारी किया जाना खेल और खिलाड़ियों के प्रति भारत के उत्‍साह और समर्थन का प्रतीक है। सरकार ने कहा कि यह पहल न केवल ओलंपिक खेलों का जश्‍न है बल्कि यह देश के युवा खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को भी प्रोत्साहित करेगा। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला