मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 15, 2025 8:05 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो ने साइबर अपराधों के सिलसिले में कई स्‍थानों पर छापे मारे

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो ने अंशकालिक नौकरी और निवेश धोखाधड़ी के संगठित साइबर अपराधों के सिलसिले में कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कई स्‍थानों पर छापे मारे। ऑपरेशन चक्र -पांच के तहत इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह मामला फर्जी ऑनलाइन योजनाओं के जरिए लोगों से कथित रूप से करोड़ो रुपये की ठगी से जुड़ा है। जांच के दौरान पता लगा कि दोषी व्‍यक्ति और उनके सहयोगी पूरे देश में, मुख्‍य रूप से बेंगलुरू में मुखौटा कंपनियों का नेटवर्क चला रहे थे। विदेश स्थित अपराधियों के निर्देश पर यह जालसाजी की जा रही थी। साइबर अपराधी डिजिटल विज्ञापनों के जरिए फर्जी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में लगे थे। लोगों से धनराशि लेने के लिए इन्‍होंने बैंक खाते भी खोल रखे थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला