केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने अंशकालिक नौकरी और निवेश धोखाधड़ी के संगठित साइबर अपराधों के सिलसिले में कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कई स्थानों पर छापे मारे। ऑपरेशन चक्र -पांच के तहत इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह मामला फर्जी ऑनलाइन योजनाओं के जरिए लोगों से कथित रूप से करोड़ो रुपये की ठगी से जुड़ा है। जांच के दौरान पता लगा कि दोषी व्यक्ति और उनके सहयोगी पूरे देश में, मुख्य रूप से बेंगलुरू में मुखौटा कंपनियों का नेटवर्क चला रहे थे। विदेश स्थित अपराधियों के निर्देश पर यह जालसाजी की जा रही थी। साइबर अपराधी डिजिटल विज्ञापनों के जरिए फर्जी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में लगे थे। लोगों से धनराशि लेने के लिए इन्होंने बैंक खाते भी खोल रखे थे।
Site Admin | अक्टूबर 15, 2025 8:05 पूर्वाह्न
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने साइबर अपराधों के सिलसिले में कई स्थानों पर छापे मारे
