केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने टेंडर और खरीद प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोप में नागपुर के राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक सहित 10 आरोपियों के खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। इस संबंध में ब्यूरो ने आज महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार और दिल्ली में 17 स्थानों पर तलाशी ली।ब्यूरो ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के केंद्रीय सतर्कता अधिकारी की शिकायत पर इन 10 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।
ब्यूरो के अनुसार इन आरोपियों ने सामान्य वित्तीय नियमों का उल्लंघन कर इन कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाया।
मामले की जांच जारी है।