केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की एक छात्रा को गिरफ्तार किया है। गहन पूछताछ के बाद रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की 2023 बैच की एम बी बी एस की छात्रा सुरभि कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने उसका मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिये हैं। झारखंड के रामगढ़ जिले की मूल निवासी सुरभि कुमारी ने कथित तौर पर पेपर लीक मामले के दोषियों के लिए नीट परीक्षा के पेपर हल किए थे।