इस्राइल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते पर आज मिस्र में अप्रत्यक्ष वार्ता होगी। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेत्नयाहू ने बंधकों को लेकर समझौते की संभावना का संकेत दिया है। यह बातचीत आज मिस्र के शर्म-अल-शेख में शुरू होनी है। बातचीत मुख्य रूप से राष्ट्रपति ट्रंप के 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव पर केन्द्रित होगी। दोनों पक्षों ने इस प्रस्ताव के अधिकांश बिन्दुओं पर सहमति व्यक्त की है।
हमास ने कहा है कि बातचीत संघर्ष विराम, इस्राइली सेना की वापसी और युद्ध बंदियों के आदान-प्रदान पर केन्द्रित होगी। जबकि इस्राइल का कहना है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गाजा के कुछ हिस्सों में इस्राइली सेना बनी रहेगी। वरिष्ठ सलाहकार रॉन डर्मर के नेतृत्व में इस्राइली प्रतिनिधि मंडल के वार्ता में भाग लेने की संभावना है। अमरीका के विदेशमंत्री मार्को रुबियो ने शांति प्रक्रिया को आगे बढाने में मदद के लिए हवाई हमले रोके जाने का आग्रह किया है।
मिस्र, सऊदी अरब और कतर सहित अनेक अरब देशों में हमास के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए अमरीकी पहल का स्वागत किया है।