मई 14, 2025 12:16 अपराह्न

printer

सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपने विचार और अनुभव साझा किए

प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्‍वयन पर अपने विचार और अनुभव साझा किए।

चर्चा में स्‍पष्‍ट रूप से परिभाषित मार्गदर्शन और आधुनिक, समन्वित बहुक्षेत्रीय ऑपरेशन के प्रभावी क्रियान्‍वयन के माध्‍यम से तीनों सेनाओं के बीच हुए तालमेल पर प्रकाश डाला गया। ऑपरेशन में तीनों सेनाओं की संयुक्‍त क्षमता के उल्‍लेखनीय स्‍तर का प्रदर्शन हुआ। इसमें दिग्गजों और रणनीतिक विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श का योगदान भी शामिल था।