आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति-सीसीईए ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-आरआईएनएल के लिए 11 हजार 440 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दे दी है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में मीडिया को बताया कि कल कैबिनेट की बैठक में पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में स्थित आरआईएनएल देश के इस्पात क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण कंपनी है।
इस पैकेज की मदद से आरआईएनएल के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ आरआईएनएल की आर्थिक गतिविधियों से जुड़े सभी लोगों को बहुत लाभ होगा।