मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 17, 2024 8:38 अपराह्न

printer

सीबीआईसी के अध्‍यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने करदाता-संबंधी सेवाओं को बढ़ाने के लिए चार नई-पहलों का शुभारंभ किया

केंद्रीय अप्रत्यक्ष-कर और सीमा-शुल्क बोर्ड- सीबीआईसी के अध्‍यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने आज करदाता संबंधी सेवाओं को बढ़ाने के लिए चार नई पहलों का शुभारंभ किया। इन चार नागरिक केंद्रित पहलों में संशोधित नागरिक चार्टर, कर संबंधी सम्पूर्ण जानकारी के लिए संशोधित नागरिक कॉर्नर, सुझाव देने के लिए व्यापार की सुगमता संबंधी टैब तथा कर संग्रह के लिए सीबीआईसी अभिलेखागार शामिल हैं।

 

    इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि ये पहल कर प्रक्रियाओं के सरलीकरण और पारदर्शिता तथा विश्‍वास की संस्‍कृति को बढ़ावा देने संबंधी सीबीआईसी की सतत वचनबद्धता का प्रमाण हैं।

 

उन्‍होंने कहा कि करदाताओं को सशक्‍त बनाकर तथा उनके सुझावों को लागू करके एक ऐसी व्‍यवस्‍था बनाई जा रही है जो कुशल होने के साथ नागरिकों की आवश्‍यकताओं और आकांक्षाओं को भी दर्शाती है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला